Icc आईसीसी क्या है in Hindi
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
Icc आईसीसी क्या है in Hindi
आईसीसी ICC का इतिहास
• जैसे की हम जानते है की क्रिकेट इंग्लैंड से सम्पूर्ण विश्व मे प्रसिद्ध हुआ है, इसिलए क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते क्रिकेट के खेल को विश्व भर मे नियमित करने और इस खेल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर संचालित करने के लिए विभिन्न निर्देशक मण्डल की स्थापना करी गयी है।
• आईसीसी एक क्रिकेट परिषद है जो सम्पूर्ण क्रिकेट खेल के नियमो, प्रतियोगिताओं, संचालन, नियंत्रण अंतराष्ट्रीय स्तर पर करने का कार्य करती है।
• 1909 मे आईसीसी की स्थापना विधिक रूप से इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन के नाम द्वारा की गयी थी जिसके प्रतिनिधि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड देश थे ।
• 1965 के समय इम्पीरियल क्रिकेट सम्मेलन नाम मे परिवर्तन करते हुए इसका नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद रख दिया गया था। इसके पश्चात् क्रिकेट के खेल को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाने लगा और देश विदेश मे ये इतना लोकप्रिय होता चला गया की प्रत्येक देश इसका सदस्य बनना और आईसीसी चैंपियन बनने के लिए अपने देश की क्रिकेट टीम तैयार करने लग गया ।
• मुख्यता आईसीसी क्रिकेट के तीन फॉर्मेट को संचालित करता है
• टेस्ट क्रिकेट | असीमित ओवर और 5 दिन ।
• एक दिवसीय | 50 ओवर तक सिमित ।
• टी 20 | 20 ओवर तक सीमित ।
आईसीसी के सदस्य देश
• इस परिषद मे सदस्य देश की संख्या 108 है।
• आईसीसी के सदस्य सूची मे कुछ विभाजन किया गया है, एसोसिएट सदस्य और पूर्ण सदस्य ।
∆ एसोसिएट सदस्य - सदस्य संख्या 96 है, जिन देशो मे क्रिकेट राष्ट्रीय स्तर पर विद्यमान है अपितु आईसीसी द्वारा पूर्ण सदस्य्ता प्राप्त नहीं की गयी है।
उदाहरण - इसराइल, जापान, इटली, डेनमार्क, ओमान, आदि।
∆ पूर्ण सदस्य - सदस्य संख्या 12 जो की पूर्ण सदस्य है।
भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड ।
आईसीसी का मुख्यालय
• लंदन, यूनाइटेड किंगडम मे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का प्रथम मुख्यालय स्थित था।
• आईसीसी का प्रथम अध्यक्ष " लॉर्ड काउड्रे " थे ।
• वर्तमान मे आईसीसी की मुख्यालय " दुबई, संयुक्त अरब अमीरा " मे है ।
आईसीसी का प्रमुख कार्य
• आईसीसी क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट को निष्पक्ष रूप से सभी देशो के लिए निर्मानित विधि के अनुसार संचालित करना ।
• टूर्नामेंट्स का आयोजन करना ।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप,
एक दिवसीय वर्ल्ड कप,
टी 20 वर्ल्ड कप
• आईसीसी मे प्रत्येक टूर्नामेंट के लिए नियम, कार्यक्रम, स्थान, टीम का चयन करना ।
• अंपायर और रेफरी को प्रत्येक टूर्नामेंट के लिए नियुक्त करना ।
• भविष्य मे सभी टीम के लिए दौरे की अनुसूची तैयार करना ।
• खेल के नियमो को निष्पक्ष रूप प्रदान करना और भ्रष्टाचार से बचाना।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
Informative
जवाब देंहटाएं