खिलजी वंश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Khilji Vansh Ke Mcq questions in hindi
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
खिलजी वंश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Khilji Vansh Ke MCQ Questions in hindi
जलालुद्दीन और अलाउद्दीन खिलजी के वस्तुनिष्ट प्रश्न
प्रश्न 1 - जलालुद्दीन खिलजी ने किस वंश के अंतिम शासक का वध किया था ?
(अ) खिलजी वंश
(ब) गुलाम वंश
(स) काकतीय वंश
(द) गुहिलोत वंश
उत्तर - (ब) गुलाम वंश ।
प्रश्न 2 - खिलजी वंश में शाइस्त खां की उपाधि किसे मिली थी ?
(अ) गयासुद्दीन बलबन
(ब) अलाउद्दीन खिलजी
(स) जलालुद्दीन खिलजी
(द) खिज्र खा
उत्तर - (स) जलालुद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 3 - जलालुद्दीन खिलजी का प्रशासन किस विचारधारा पर आधारित था ?
(अ) निरंकुशता की विचारधारा
(ब) राजत्व के सिद्धांत का पालन
(स) रक्त और लौह की नीति का पालन
(द) कोई अप्रसन्न न रहे ।
उत्तर - (द) कोई अप्रसन्न न रहे ।
प्रश्न 4 - जलालुद्दीन खिलजी का शासनकाल कब से कब तक था ?
(अ)- 1290 से 1296 ई०
(ब)- 1292 से 1296 ई०
(स)- 1286 से 1296 ई०
(द)- 1292 से 1298 ई०
उत्तर - (अ) 1290 से 1296 ई० ।
प्रश्न 5 - 1291 ई० में कड़ा - मानिकपुर का सूबेदार कौन था ?
(अ)- अलाउद्दीन खिलजी
(ब)- मलिक छज्जू
(स)- हातिम खा
(द)- अर्कली खां
उत्तर - (अ) मलिक छज्जू ।
प्रश्न 6 - मलिक छज्जू ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
(अ)- मुगीसुदीन
(ब)- अमीर ए हाजिद
(स)- शैस्त खा
(द)- उलूग खा
उत्तर - (अ) मुगिसुदीन ।
प्रश्न 7- हातिम खां कहा का सूबेदार था ?
(अ) कड़ा मानिकपुर
(ब) वारंगल
(स) अवध
(द) सीवाना
उत्तर - (स) अवध ।
प्रश्न 8 - हातिम खां ने जलालुद्दीन के विरुद्ध किससे मिल कर विद्रोह किया था ?
(अ) अलीबेग
(ब) सीदी मौला
(स) दरबारी अमीर
(द) मलिक छज्जू
उत्तर - (द) मालिक छज्जू ।
प्रश्न 9 - मालिक छज्जू को किसकी निगरानी में मुल्तान भेजा गया था ?
(अ) अर्कली खा
(ब) बुगरा खा
(स) नुसरत खां
(द) उलूग खा
उत्तर - (अ) अर्कली खा ।
प्रश्न 10 - खिलजी वंश के किस सुल्तान के विरुद्ध दरबार के अमीरों ने खुलेआम "सुल्तान शासन करना नही जनता" , कहना शुरू कर दिया था ?
(अ) जलालुद्दीन खिलजी
(ब) अलाउद्दीन खिलजी
(स) शहाबुद्दीन उमर
(द) कुतुबुद्दीन मुबारक खां
उत्तर - (अ) जलालुद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 11 - सीदी मौला को जलालुद्दीन के विरुद्ध आक्रमण करने के लिए किसने बहकाया था ?
(अ) उलेमा
(ब) मलिक काफूर
(स) गाज़ी मालिक
(द) दरबारी अमीर
उत्तर - (द) दरबारी अमीर ।
प्रश्न 12 - सीदी मौला कौन था ?
(अ) ईरानी नेता
(ब) फारसी नेता
(स) अलाउद्दीन का सूबेदार
(द) अफगानी नेता
उत्तर - (अ) ईरानी नेता ।
प्रश्न 13 - सीदी मौला और दरबारी अमीरों ने मिलकर जलालुद्दीन की हत्या करने के लिए क्या असफल नीति अपनाई थी ?
(अ) धोखे से मृत्यु का प्रयास
(ब) भोजन में मिलावट कर मृत्यु का प्रयास
(स) युद्ध करके हत्या का प्रयास
(द) नमाज़ के वक्त हत्या का प्रयास
उत्तर -(द) नमाज़ के वक्त हत्या का प्रयास ।
प्रश्न 14 - जलालुद्दीन खिलजी ने रणथंभौर अभियान कब किया था ?
(अ) 1298 ई० -1301 ई०
(ब) 1299 ई० - 1302 ई०
(स) 1299 ई० - 1301 ई०
(द) 1299 ई० - 1303 ई०
उत्तर - (स) 1299 ई० -1301 ई० ।
प्रश्न 15 - जलालुद्दीन खिलजी ने मंदावर अभियान कब किया था ?
(अ) 1251
(ब) 1295
(स) 1294
(द) 1292
उत्तर - (द) 1292 ।
प्रश्न 16 - किसके वंशज खिलजी वंश के समय "नवीन मुसलमान" कहलाए जाते थे ?
(अ) ख्वारिज्म के शाह
(ब) चंगेज खां
(स) सीदी मौला
(द) नुसरत खां
उत्तर - (ब) चंगेज खां ।
प्रश्न 17 - जलालुद्दीन खिलजी ने अलाउद्दीन खिलजी को कहा का सूबेदार नियुक्त किया था ?
(अ) कड़ा मानिकपुर
(ब) अवध
(स) मंडावर
(द) रणथंभौर
उत्तर - (अ) कड़ा मानिकपुर ।
प्रश्न 18 - अलाउद्दीन खिलजी ने जलालुद्दीन खिलजी की हत्या किस स्थान पर की थी ?
(अ) देवगिरी
(ब) रणथंभौर
(स) वारंगल
(द) कड़ा मानिकपुर
उत्तर - (द) कड़ा मानिकपुर ।
प्रश्न 19 - नेता मलिक ऐतबार की हत्या किसने की थी ?
(अ) मलिक काफुर
(ब) गाज़ी मलिक
(स) जलाउद्ददीन खिलजी
(द) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर - (स) जलालुद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 20 - अमीर - ए - तुजक पद किसको प्राप्त हुआ ?
(अ) जलालुद्दीन खिलजी
(ब) खिज्र खां
(स) मलिक काफुर
(द) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर - (द) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 21 - अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का वास्तविक सुल्तान किस तिथि में बना ?
(अ) 3 अक्टूबर
(ब) 3 जुलाई
(स) 3 मार्च
(द) 3 अगस्त
उत्तर - (अ) 3अक्टूबर ।
प्रश्न 22 - मलिका - ए - जहां ने अपने पुत्र को किस नाम से दिल्ली का सुल्तान घोषित किया था ?
(अ) अलाउद्दीन
(ब) मुहम्मद
(स) रुकुद्दीन
(द) नवीन सुल्तान
उत्तर - (स) रुकुद्दीन ।
प्रश्न 23 - नए मुसलमानों का नेता कौन था ?
(अ) मलिक छज्जू
(ब) हाजिमौला
(स) नूसरत खां
(द) उलुग खां
उत्तर - (द) उलुग खां ।
प्रश्न 24 , सुल्तान बनने के पश्चात अलाउद्दीन ने जनता को प्रसन्न करने के लिए क्या किया ?
(अ) धन का वितरण
(ब) निरंकुशता वादी नीति का पालन
(स) विद्रोह करने वालो की हत्या
(द) नौकरियां देकर
उत्तर - (अ) धन का वितरण ।
प्रश्न 25 - अलाउद्दीन खिलजी विश्व में अपना नाम किसके समान करना चाहता था ?
(अ) खलीफा
(ब) बादशाह
(स) दूसरा अकबर
(द) दूसरा सिकंदर
उत्तर - (द) दूसरा सिकंदर ।
प्रश्न 26 - अलाउद्दीन खिलजी के शासन में कितने मंगोल आक्रमण हुए ?
(अ) 10
(ब) 11
(स) 5
(द) 8
उत्तर - (स) 5 ।
प्रश्न 27 - अलाउद्दीन खिलजी के विरुद्ध किस मंगोल नेता ने दिल्ली पर शासन स्थापित करने के उद्देश्य से धावा मारा था ?
(अ) तारगी
(ब) कुटुलुग ख्वाजा
(स) अलीबेग
(द) कादर
उत्तर - (ब) कुतुलुग ख्वाजा ।
प्रश्न 28 - किसके नेतृत्व में अलाउद्दीन ने मंगोलो के विरुद्ध सफलता प्राप्त की थी ?
(अ) जफर खां
(ब) खिज्र खां
(स) गाजी मलिक
(द) आइन मलिक
उत्तर - (अ) जफर खां ।
प्रश्न 29 - किस वर्ष से अलाउद्दीन के प्रशासन में मंगोल आक्रमण प्रारंभ हुआ था ?
(अ) 1299 ई०
(ब) 1291 ई०
(स) 1295 ई०
(द) 1297 ई०
उत्तर - (द) 1297 ई० ।
प्रश्न 30 - मंगोली कादर को जफरखां ने किस स्थान पर परास्त किया था ?
(अ) सीरी
(ब) मुल्तान
(स) जलंधर
(द) चित्तौड़
उत्तर - (स) जलंधर ।
प्रश्न 31 - ज़फरखां किस मंगोल आक्रमण में मारा गया था ?
(अ) पहला आक्रमण
(ब) दूसरा आक्रमण
(स) तीसरा आक्रमण
(द) चौथा आक्रमण
उत्तर - (स) तीसरा आक्रमण ।
प्रश्न 32 - मंगोली अलीबेग ने किस वर्ष अलाउद्दीन खिलजी पर आक्रमण किया था ?
(अ) 1304
(ब) 1306
(स) 1310
(द) 1308
उत्तर - (अ) 1304 ।
प्रश्न 33 - अलाउद्दीन के चित्तौड़ अभियान में व्यस्त होने के समय किस मंगोली ने धावा मारा था ?
(अ) कुतुलुग ख्वाजा
(ब) तार्गी
(स) इकबाल मंद
(द) देवा एवं साल्दी
उत्तर - (ब) तार्गी ।
प्रश्न 34 - अलाउद्दीन खिलजी को मलिक काफूर किस अभियान में मिला था ?
(अ) चित्तौड़
(ब) वारांगल
(स) पाण्ड्य राज
(द) गुजरात
उत्तर - (द) गुजरात ।
प्रश्न 35 - ज़फरखा की मृत्यु से सल्तनत में कौन सबसे अधिक प्रसन्न था ?
(अ) अलाउद्दीन खिलजी
(ब) खिज्र खा
(स) कुतुलुग ख्वाजा
(द) मलिक काफुर
उत्तर - (अ) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 36 - अलाउद्दीन खिलजी ने मलिक काफुर को कितने दियाल में खरीदा था ?
(अ) पांच सौ
(ब) दो सौ
(स) एक हजार
(द) दो हजार
उत्तर - (स) एक हजार ।
प्रश्न 37 - नुसरत खा की मृत्यु किस अभियान में हुई थी ?
(अ) चित्तौड़
(ब) रणथंभौर
(स) गुजरात
(द) मंगोल अभियान
उत्तर - (ब) रणथंभौर ।
प्रश्न 38 - रणथंभौर का राजा कौन था ?
(अ) रनमल
(ब) हरनंद
(स) हम्मीर देव
(द) रतन सिंह
उत्तर - (स) हम्मीर देव ।
प्रश्न 39 - अलाउद्दीन चित्तौड़ अभियान पर किस वर्ष गया था ?
(अ) 1301
(ब) 1299
(स) 1300
(द) 1303
उत्तर - (द) 1303 ।
प्रश्न 40 - चित्तौड़ का राजा रतनसिंह किस वंश का था ?
(अ) काकतीय वंश
(ब) गुहीलोत वंश
(स) सोलंकिनी वंश
(द) द्वारवतीपुर
उत्तर - (ब) गुहिलोत वंश ।
प्रश्न 41 - निम्नलिखित में से खिजाबाद किस प्रांत का नया नाम है ?
(अ) अहिलवाड़
(ब) गुजरात
(स) होयसर
(द) चित्तौड़
उत्तर - (द) चित्तौड़ ।
प्रश्न 42 - अलाउद्दीन ने अपने पुत्र खिज्र खां को कहां का सूबेदार बनाया था ?
(अ) खिजाबाद
(ब) वारंगल
(स) दोआब
(द) सीवाना
उत्तर - (अ) खिजाबाद ।
प्रश्न 43 - अलाउद्दीन ने किस वर्ष मालवा पर आक्रमण किया था ?
(अ) 1304
(ब) 1302
(स) 1305
(द) कभी नही
उत्तर - (स) 1305 ।
प्रश्न 44 - आइन - उल - मुल्क को अलाउद्दीन ने किस अभियान के लिए नियुक्त किया था ?
(अ) मालवा
(ब) वारंगल
(स) होयसर
(द) जालौर
उत्तर - (अ) मालवा ।
प्रश्न 45 - शीतल देव कहा का राजा था ?
(अ) पंड्याराज
(ब) सिवाना
(स) देव गड़
(द) गुजरात
उत्तर - (ब) सिवाना ।
प्रश्न 46 - जालौर का राजा कौन था ?
(अ) शीतलदेव
(ब) प्रताप रूद्रदेव
(स) काह्न्देव
(द) संकरदेव
उत्तर - (स) काह्नदेव ।
प्रश्न 47 - निम्नलिखित में दक्षिण भारत विजय का कार्यकाल कब से कब तक रहा ?
(अ) 1299 से 1315
(ब) 1303 से 1315
(स) 1302 से 1312
(द) 1303 से 1312
उत्तर - (द) 1303 से 1312 ।
प्रश्न 48 - वारंगल राजा प्रताप रूद्रदेव किस वंश का था ?
(अ) काकतीय वंश
(ब) गिलोटीय वंश
(स) तेलांकानी वंश
(द) द्वारवतीपुर
उत्तर - (अ) काकतीय वंश ।
प्रश्न 49 - अलाउद्दीन खिलजी ने नुसरत खां के भतीजे छज्जू को किस अभियान के लिए भेजा था ?
(अ) मालवा
(ब) गुजरात
(स) रणथंभौर
(द) वारंगल
उत्तर - (द) वारंगल ।
प्रश्न 50 - रामचंद्रदेव ने किस प्रांत का वार्षिक राजस्व अलाउद्दीन खिलजी को देने का वादा किया था?
(अ) रणथंभौर
(ब) एलीचपुर
(स) सिवाना
(द) वारंगल
उत्तर - (ब) एलीचपुर ।
प्रश्न 51 - नायिब मालिक किस अभियान के लिए नियुक्त किया गया था ?
(अ) देवगिरी
(ब) होयसर
(स) पंड्याराज
(द) मुल्तान
उत्तर - (अ) देवगिरी ।
प्रश्न 52 - अलाउद्दीन ने राय रायन की उपाधि किसे दी थी ?
(अ) शीतलदेव
(ब) कवाद्देव
(स) शंकरदेव
(द) रामचंद्र देव
उत्तर - (द) रामचंद्र देव ।
प्रश्न 53 - मलिक काफुर और ख्वाजा हाजी किस अभियान का नेतृत्व करने गए थे ?
(अ) चित्तौड़
(ब) होयसर
(स) वारंगल
(द) देवगिरी
उत्तर - (ब) होयसर ।
प्रश्न 54 - होयसर राज्य का राजा कौन था ?
(अ) कान्हड़देव
(ब) शंकर देव
(स) रामचंद्र देव
(द) बलाक तृतीय
उत्तर - (द) बलाक तृतीय ।
प्रश्न 55 - पांड्या राज की राजधानी क्या थी ?
(अ) जाजनगत
(ब) कामरूप
(स) मदुरा
(द) सोमनाथ
उत्तर - (स) मदुरा ।
प्रश्न 56 - पांड्या राज से मलिक काफुर को कितने घोड़े प्राप्त हुए थे ?
(अ) 5 हज़ार
(ब) 15 हज़ार
(स) 20 हज़ार
(द) 50 हज़ार
उत्तर - (स) 20 हज़ार ।
प्रश्न 57 - 2750 पौंड सोना अलाउद्दीन को किस अभियान में प्राप्त हुआ था ?
(अ) पांड्या राज्य
(ब) वारंगल
(स) देवगिरी
(द) गुजरात
उत्तर - (अ) पांड्या राज्य ।
प्रश्न 58 - निम्न में से अलाउद्दीन को सबसे अधिक धन किस राज्य से प्राप्त हुआ था ?
(अ) चित्तौड़
(ब) वारंगल
(स) देवगिरी
(द) पांड्या राज्य
उत्तर - (द) पांड्या राज्य ।
प्रश्न 59 - बलबन के पश्चात दिल्ली सल्तनत में किस शासक ने राजत्व के सिद्धांत का अनुपालन किया था ?
(अ) ग्यासुद्दीन बलबन
(ब) जलालुद्दीन खिलजी
(स) अलाउद्दीन खिलजी
(द) मोहम्मद बिन तुगलक
उत्तर - (स) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 60 - सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का भतीजा कौन था ?
(अ) अकत खां
(ब) नाइन मलिक
(स) शहाबुद्दीन उमर
(द) मुबारखान
उत्तर - (अ) अकत खां ।
प्रश्न 61 - अलाउद्दीन खिलजी ने आर्थिक सुधार के लिए किस नीति का अनुकरण किया था ?
(अ) राजत्व का सिद्धांत का अनुसरण
(ब) स्थाई सैनिक की स्थापना
(स) गुप्तचर विभाग की स्थापना
(द) बाजार नियंत्रक नीति
उत्तर - (द) बाजार नियंत्रक नीति ।
प्रश्न 62 - बाजार नियंत्रण नीति के अनुसार उच्च श्रेणी के घोड़े कितने टके के होते थे ?
(अ) 100 - 120 जितल
(ब) 80 - 90 जीतल
(स) 50 - 70 जीतल
(द) 90 - 150 जीतल
उत्तर - (अ) 100 - 120 जीतल ।
प्रश्न 63 - बाजार नियंत्रण नीति के अनुसार 5-12 टके मूल्य पर कौन से दास हुआ करते थे ?
(अ) साधारण दास
(ब) युवा दास
(स) काम करने वाली दासी
(द) विशेष दास
उत्तर - (स) काम करने वाली दासी ।
प्रश्न 64 - मध्य श्रेणी के घोड़े कितने टके के हुआ करते थे ?
(अ) 80 - 90 टेक
(ब) 40 - 80 टेक
(स) 75 - 95 टेक
(द) 90 - 150 टेक
उत्तर - (अ) 80 - 90 टेक ।
प्रश्न 65 - घोड़े दागने की प्रथा का किस सुल्तान ने प्रारंभ किया था ?
(अ) गयासुद्दीन तुगलक
(ब) फिरोज शाह तुगलक
(स) गयासुद्दीन बलबन
(द) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर - (द) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 66 - अलाउद्दीन के पास कितने स्थाई घुड़सवार सैनिक हुआ करते थे ?
(अ) 4,55,000
(ब) 4,53,000
(स) 4,57,000
(द) 4,58,000
उत्तर - (स) 4,57,000 ।
प्रश्न 67 - अलाउद्दीन ने एक सैनिक का वार्षिक वेतन कितना निश्चित किया था ?
(अ) 234 टका
(ब) 254 टका
(स) 224 टका
(द) 294 टका
उत्तर - (अ) 234 टका ।
प्रश्न 68 - बाजार नियंत्रण की नीति अलाउद्दीन द्वारा किस कारणवश अपनाई गई थी ?
(अ) अर्थ व्यवस्था में हानि
(ब) सैनिक असंतोष के कारण
(स) सैनिक शक्ति विस्तार के लिए
(द) स्थाई सेना की स्थापना के लिए
उत्तर - (द) स्थाई सेना की स्थापना के लिए ।
प्रश्न 69 - चीनी कितने प्रति जीतल निश्चित की गई थी ?
(अ) 1.5
(ब) 2.5
(स) 1.05
(द) 1.50
उत्तर - (अ) 1.5 ।
प्रश्न 70 - अलाउद्दीन का बाजार नियंत्रण नीति का सबसे बड़ा दुर्प्रभाव क्या था ?
(अ) अमीरों से दुश्मनी
(ब) हिंदुओं से दुश्मनी
(स) व्यापारियों का विनाश
(द) किसान वर्ग का शोषण
उत्तर - (द) किसान वर्ग का शोषण ।
प्रश्न 71 - अलाउद्दीन की बाजार नियंत्रण नीति का सबसे प्रमुख गुण क्या था ?
(अ) राजस्व का अधिक विस्तार
(ब) आर्थिक सक्षमता
(स) स्थाई सेना की स्थापना
(द) नियंत्रित व सक्षम प्रशासन की स्थापना।
उत्तर - (द) नियंत्रित व सक्षम प्रशासन की स्थापना ।
प्रश्न 72 - अलाउद्दीन के समय व्यापारियों को अपना नाम किसके समक्ष लिखवाना होता था ?
(अ) दीवान ए शिकार
(ब) बरीद
(स) शहनाह
(द) दीवान ए रियासत
उत्तर - (द) दीवान ए रियासत ।
प्रश्न 73 - शहनाह बाजार व्यवस्था का लेखा जोखा किसके समक्ष प्रस्तुत करता था ?
(अ) अलाउद्दीन खिलजी
(ब) बरीद
(स) दीवान ए रियासत
(द) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर - (स) दीवान ए रियासत ।
प्रश्न 74- बाजार नियंत्रण नीति का सर्वोच्च अधिकारी कौन था ?
(अ) अलाउद्दीन खिलजी
(ब) बरीद
(स) दीवान ए रियासत
(द) शहनाह
उत्तर - (स) दीवान ए रियासत ।
प्रश्न 75 - व्यापारियों के भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अलाउद्दीन ने किस दंड व्यवस्था का अनुकरण किया था ?
(अ) व्यापारी से भरी कर वसूलना
(ब) व्यापारी से उसके व्यापार का अधिकार समाप्त करना
(स) मृत्यु दण्ड
(द) खाल कटवा देना
उत्तर - (द) खाल कटवा देना ।
प्रश्न 76 - सैनिकों को स्थाई नकद वेतन देने की प्रथा किसने प्रारंभ की थी ?
(अ) अलाउद्दीन खिलजी
(ब) जलालुद्दीन खिलजी
(स) मोहम्मद बिन तुगलक
(द) फिरोज शाह तुगलक
उत्तर - (अ) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 77 - खिलजी वंश में किस सुल्तान ने अमीरों , जमींदारों और धनी व्यापारियों की महत्वाकांक्षाओ पर अंकुश लगा दिया था ?
(अ) खिज्र खान
(ब) कुतुबुद्दीन मुबारक खां
(स) जलालुद्दीन खिलजी
(द) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर - (द) अलाउद्दीन खिलजी ।
प्रश्न 78 - बाजार नियंत्रण व्यवस्था का पतन कैसे हुआ ?
(अ) अलाउद्दीन ने नीति को स्वयं समाप्त कर दिया था
(ब) विरोध होने कारण नीति का पतन
(स) अलाउद्दीन की मृत्यु साथ व्यवस्था का पतन हो गया
(द) शैन शैन विघटन हो गई
उत्तर - (स) अलाउद्दीन की मृत्यु साथ व्यवस्था का पतन हो गया ।
प्रश्न 79 - अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु किस वर्ष हुई ?
(अ) 4 जनवरी 1316 ई०
(ब) 14 जनवरी 1316 ई०
(स) 24 जनवरी 1316 ई०
(द) 14 जनवरी 1320 ई०
उत्तर - (अ) 4 जनवरी 1316 ई० ।
प्रश्न 80 - मलिक काफुर की हत्या किसने की थी ?
(अ) मुबारकखान
(ब) खिज्र खान
(स) अकत खां
(द) शहाबुद्दीन उमर
उत्तर - (अ) मुबारकखान ।
खिलजी वंश के वस्तुनिष्ट प्रश्न | Khilji Vansh Ke MCQ Questions in hindi
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें