26 जनवरी क्यों मनाते है ?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
26 जनवरी क्यों मनाते है ?
परिचय –
• भारत को 1947 15 अगस्त मे ब्रिटिश सरकार की अधीनता से छुटकारा मिल था अर्थात भारत स्वतंत्र भारत बन गया था । 1950 मे भारत मे लोकतंत्र की स्थापना हुई तथा भारत मे भारत का संविधान लागू हुआ था । 26 जनवरी 1950 भारत का संविधान दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
[ 26 जनवरी के महत्वपूर्ण तथ्य ]
• भारत के संविधान का निर्माण ‘भीमराव अंबेडकर’ द्वारा किया गया था ।
• 26 नवंबर 1949 मे संविधान बन कर तैयार हुआ था ।
• स्वतंत्र भारत की कानून व्यवस्था संविधान निर्मात्री सभा
की स्वीकृति के पश्चात ही भारत मे स्थापित हुई थी ।
• 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान स्वीकार किया गया था ।
• संविधान का वास्तविक लेख ‘डॉ.भीमराव अंबेधकर’ ने प्रस्तुत किया था ।
• भारत का संविधान 'प्रेम बिहारी' ने अंग्रेजी भाषा मे लिखा था ।
• भारत के संविधान को निर्मित होने मे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था ।
• संविधान को काली स्याही से लिखा गया था ।
• भारत के संविधान मे पन्नों की संख्या 251 है ।
• भारत के संविधान मे 22 भाग , 8 अनुसूचिया एवं 395 अनुच्छेद थे ।
• ‘मसौदा समिति’ को सम्पूर्ण संविधान को लिखने का दायित्व था ।
• भारतीय संविधान सभा की स्थापना 1946 , 9 दिसम्बर को हुई थी ।
• संविधान सभा के अध्यक्ष ‘राजेन्द्र प्रसाद’ थे ।
• संविधान निर्माण के लिए 114 दिनों की बैठक संविधान सभा द्वारा आयोजित हुई थी ।
• संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली मे हुई थी ।
• प्रथम बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इरविन स्टेडियम मे हुआ था जो की राजधानी दिल्ली मे स्थित है ।
• संविधान सभा की बैठक मे भारतीय जनता और प्रेस को स्वतंत्र रूप से सम्मिलित किया गया था ।
• वर्तमान समय मे इरविन स्टेडियम भारत का ‘राष्ट्रीय स्टेडियम’ है ।
• स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय परेड ‘राजेन्द्र प्रसाद’ के मार्गदर्शन मे हुई थी।
• भारतीय संविधान के अंतर्गत 627 संशोधन हो चुके है ।
• संविधान की वास्तविक पुस्तक ग्वालियर के केन्द्रीय पुस्तकालय मे विद्यमान है ।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें