अलाऊद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति in Hindi

  अलालुदीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति in hindi परिचय  • अलालुद्दीन खिलजी, खिलजी वंश का शासक था , जो की अपनी शक्ति से सम्पूर्ण भारत पर अपना अधिकार करना चाहता था इसलिए अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली सल्तनत का शासक होते हुए स्वयं को अपारशक्तिशाली बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई थी जिसमे से  उसकी " बाजार नियंत्रण नीति व योजना " इतिहास में अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि ये योजना का वर्तमान अर्थ व्यवस्था में भी उपयोग होता है ।  [ बाजार नियंत्रण नीति अपनाने का कारण ] 1. आर्थिक स्थिति को लंबे समय के लिए मजबूत बनाने  रखने की सोच :  अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली सल्तनत का शासक होते हुए बाहरी अभियान किए थे जिसमे उसको अपार धन खर्च करना पड़ा था ।  2. स्थायी सैन्य व्यवस्था की स्थापना : अलाउद्दीन को स्मरण था की विश्व विजय प्राप्त करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए उसके पास विशाल सेना होने के साथ ही साथ दिल्ली सल्तनत में एक बड़ी , बलवान , सशस्त्र स्थायी सेना का होना अत्यधिक महत्वपूर्ण है अर्थात अलाउद्दीन के लिए महत्वपूर्ण था कि वो दिल्ली में स्थायी सेना को सुसज्जित करक...

26 जनवरी क्यों मनाते है ?

 26 जनवरी क्यों मनाते है ? 

परिचय –

• भारत को 1947 15 अगस्त मे ब्रिटिश सरकार की अधीनता से छुटकारा मिल था अर्थात भारत स्वतंत्र भारत बन गया था । 1950 मे भारत मे लोकतंत्र की स्थापना हुई तथा भारत मे भारत का संविधान लागू हुआ था । 26 जनवरी 1950 भारत का संविधान दिवस के रूप मे मनाया जाता है। 

 

26-जनवरी-क्यों-मनाते-है-


               [ 26 जनवरी के महत्वपूर्ण तथ्य ]

 

• भारत के संविधान का निर्माण भीमराव अंबेडकर’ द्वारा किया गया था ।

26 नवंबर 1949 मे संविधान बन कर तैयार हुआ था ।

• स्वतंत्र भारत की कानून व्यवस्था संविधान निर्मात्री सभा की स्वीकृति के पश्चात ही भारत मे स्थापित हुई थी ।

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान स्वीकार किया गया था ।

• संविधान का वास्तविक लेख ‘डॉ.भीमराव अंबेधकर’ ने प्रस्तुत किया था ।

• भारत का संविधान 'प्रेम बिहारी' ने अंग्रेजी भाषा मे लिखा था ।

• भारत के संविधान को निर्मित होने मे 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था ।


26-जनवरी-क्यों-मनाते-है



• संविधान को काली स्याही से लिखा गया था ।

• भारत के संविधान मे पन्नों की संख्या 251 है ।

• भारत के संविधान मे 22 भाग , 8 अनुसूचिया एवं 395 अनुच्छेद थे ।

‘मसौदा समिति’ को सम्पूर्ण संविधान को लिखने का दायित्व था ।

• भारतीय संविधान सभा की स्थापना 1946 , 9 दिसम्बर को हुई थी ।

• संविधान सभा के अध्यक्ष ‘राजेन्द्र प्रसाद’ थे ।

• संविधान निर्माण के लिए 114 दिनों की बैठक संविधान सभा द्वारा आयोजित हुई थी ।

• संविधान सभा की प्रथम बैठक नई दिल्ली मे हुई थी ।

• प्रथम बार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन इरविन स्टेडियम मे हुआ था जो की राजधानी दिल्ली मे स्थित है ।

• संविधान सभा की बैठक मे भारतीय जनता और प्रेस को स्वतंत्र रूप से सम्मिलित किया गया था ।

• वर्तमान समय मे इरविन स्टेडियम भारत का ‘राष्ट्रीय स्टेडियम’ है ।

• स्वतंत्र भारत की प्रथम राष्ट्रीय परेड ‘राजेन्द्र प्रसाद’ के मार्गदर्शन मे हुई थी।

26 जनवरी को 21 तोपो की सलामी से भारतवर्ष की स्वतंत्रता प्राप्ति का जश्न मनाया जाता है , प्रत्येक तोप  2.25 सेकंड मे फायर कर के राष्ट्र सम्मान तथा उत्साह प्रदर्शित किया जाता है ।

• भारतीय संविधान के अंतर्गत 627 संशोधन हो चुके है ।

• संविधान की वास्तविक पुस्तक ग्वालियर के केन्द्रीय पुस्तकालय मे विद्यमान है ।

26-जनवरी-क्यों-मनाते-है

26-जनवरी-क्यों-मनाते-है




 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खिलजी वंश के वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Khilji Vansh Ke Mcq questions in hindi

भारत में हरित क्रांति

गुलाम वंश के वास्तुनिष्ठ प्रश्न in hindi